रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए कोदो, कुटकी का पंजीयन कराये किसान भाई
राज्य सरकार द्वारा रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्रीअन्न प्रोत्साहन कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा चयनित जिलों में कोदो एवं कुटकी उपार्जन किया जाना है, जिस हेतु खरीफ वर्ष 2025 में ई-उपार्जन पोर्टल पर दिनांक 10 अक्टूबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक कोदो एवं कुटकी के पंजीयन किया जाना है।
कोदो एवं कुटकी फसल का पंजीयन दिनांक 10 अक्टूबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्रों पर किया जा रहा हैं। क्र तहसील निर्धारित पंजीयन केन्द्र
1 हर्रई सेवा सहकारी संस्था बटकाखापा
2 सेवा सहकारी संस्था धनौरा
3 सेवा सहकारी संस्था हर्रई
4 तामिया सेवा सहकारी संस्था तामिया
5 सेवा सहकारी संस्था छिन्दी पतालकोट
6 जुन्नारदेव सेवा सहकारी संस्था जुन्नारदेव
7 परासिया, उमरेठ एवं मोहखेड सेवा सहकारी संस्था पगारा
8 अमरवाड़ा सेवा सहकारी संस्था घोघरी
इसके अतिरिक्त कृषक एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोकसेवा केन्द्र एवं स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर (एमपी किसान एप पर) से निर्धारित लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।
उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जिला छिंदवाडा कोदो एवं कुटकी फसल उत्पादक किसानों से अपील की जाती है कि जो किसान भाई कोदो एवं कुटकी फसल की बोनी किये है, वह अपना फसल का पंजीयन अवष्य कराये। पंजीयन कराकर रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करे। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।













