सोमवार को धरम टेकड़ी प्लांट की 400 एमएम की मेन राइजिंग लाइन में कालीबाड़ी रोड के पास लीकेज हो गया। उक्त पाइप लाइन की मरम्मत कार्य हेतु दिनांक 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को जलप्रदाय कार्य प्रभावित रहेगा।
मरम्मत कार्य के चलते मोक्षधाम, बीटीआई टंकी, खजरी टंकी, आर्केंस, वृद्धा आश्रम टंकी, जलतरंग, हाउसिंग बोर्ड, भायेदे कॉलोनी टंकी, सर्किट हाउस टंकी, परतला, पोआमा टंकी एवं देहात थाना टंकी से जुड़ी जलप्रदाय व्यवस्था पर असर पड़ेगा।
इन क्षेत्रों के साथ-साथ वार्ड क्रमांक 2, 3, 4, 45, 47 एवं 48 में जलापूर्ति प्रभावित होगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे जल का उपयोग संयमित रूप से करें एवं आवश्यकतानुसार जल भंडारण की पूर्व तैयारी कर लें।
—













